दिनहाटा के पुतिमारी इलाके में आज सुबह बम बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. गौरतलब है कल रात मतदान के अंतिम चरण के दौरान दिनहाटा के विभिन्न इलाकों में तृणमूल और बीजेपी ने बमबारी की। आज सुबह एक घर के सामने से दो ताजा बरामद किए गए। घर के सामने से ताज बम बरामद होने से इलाके के लोग दहशत में हैं।