राँची स्थित सेवा सदन हॉस्पिटल में चान्हो के पकरयो निवासी हबीब अंसारी का निधन बीती रात हो गया। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने 26 हजार रुपये बकाया बिल नहीं देने पर परिजनों को शव देने से इनकार कर दिया। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में इलाज के दौरान मौत हो जाने पर बकाया बिल नहीं लेने के आदेश जारी किए थे। लेकिन सेवा सदन हॉस्पिटल प्रबंधन ने इस आदेश की अनदेखी करते हुए शव देने से इनकार कर दिया।
चान्हो की समाजसेवी सोनी तब्बसुम ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले हबीब अंसारी का ऑपरेशन किया गया था, जिसमें परिजनों ने 1 लाख 70 हजार रुपये जमा किए थे। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन उनकी जान नहीं बचा पाया।
सोनी तब्बसुम ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मामले से अवगत कराया है और कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि अस्पताल प्रबंधन पर क्या कार्रवाई की जाती है।