सिलिगुड़ी (न्यूज एशिया): भारत आज नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि मना रहा है. नोबल पुरस्कार विजेता के पुण्यतिथि पर सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से भी श्रद्धांजलि दी है।रवींद्रनाथ टैगोर ने अपने लेखन और कई उपन्यासों के माध्यम से देश में में मानव बंधन, भाईचारे और प्रेम की भावना को व्यक्त किया है।
बुधवार को विश्व कवि को पुण्यतिथि पर याद किया गया।सिलीगुड़ी नागा निगम की ओर से आज सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया गया। मेयर गौतम देव, बोरो चेयरमैन मिल्ली सिन्हा, मेयर परिषद सोवा सुब्बा के साथ शहर की कई सांस्कृतिक हस्तियों ने बाघाजतिन पार्क में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर माला और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
कलाकारों के द्वारा विश्व कवी टैगोर की गीतों को प्रस्तुत किया गया, मेयर ने भी उनके साथ सुर में सुर मिलाया।