सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के हैदर पाड़ा स्थित वार्ड नंबर 39 में हर साल की तरह इस साल भी वार्ड महोत्सव “मल्लिका” का सोमवार को शुभ शुरुआत हुई. इस वार्ड उत्सव की शुरुआत में एक रंगारंग शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा का आयोजन वार्ड संख्या 39 के विभिन्न सदस्यों द्वारा किया गया था। इस शुभ शुरुआत पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव क्षेत्र भी उपस्थित थे और उन्होंने ने भी शोभायात्रा में भाग लेकर वार्ड की परिक्रमा की।
स्थानीय 39 वार्ड पार्षद पिंकी साहा. वार्ड सचिव विवेकानन्द साहा, वार्ड अध्यक्ष अजय पाल, तृणमूल नेता कुंतल रॉय, बिमान तपदार, प्रीतिकाना विश्वास, पूर्णा चक्रवर्ती, शुभ्रा बनर्जी, सुजॉय सरकार, गणेश दास, पिंटू साहा, जय कृष्ण विश्वास, सोमनाथ चक्रवर्ती और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।