पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग के सबसे ऊंचे स्थान संदकफू में शीतकालीन बर्फबारी हो रही है , 11,900 फीट की ऊंचाई पर स्थित संदकफू में इतनी बर्फबारी हुई है कि पूरा इलाका बर्फ से ढक गया है। इससे पर्यटकों में ख़ुशी छा गई है, क्योंकि इस मौसम में कम ही बर्फबारी देखने को जल्दी नहीं मिलती है संदकफू में कोई कृत्रिम सजावट नहीं।
प्रकृति ने इस जगह को अपने हाथों से सजाया है, जो सफेद बर्फ की चादर से वर्तमान में सजा हुआ दिखाई दे रहा है। होटल व्यवसायियों के मुताबिक इस समय संदक्फू में बर्फबारी होना असामान्य बात नहीं है।
मगर दुर्लभ जरूर है। बर्फबारी के कारण संदकफू के कुछ इलाकों में सुबह से ही यातायात अवरुद्ध है। इस बीच जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।