ग्रुप केंद्र, केरिपुबल, सिलीगुड़ी द्वारा ‘सामाजिक उत्थान कार्यक्रम’ का आयोजन

सिलीगुड़ी :- महानिदेशालय, केरिपुबल, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देश के आलोक में “जीवन प्रवर्धन योजना -2024” के अंतर्गत ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी द्वारा 24 मई 2024 को स्थानीय मेंस क्लब में ‘सामाजिक उत्थान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लगभग 50 जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को आमंत्रित करते हुए उनके बीच दैनिक जीवन के प्रयोग में आने वाले आवश्यक वस्तुओं का वितरण श्री पंकज कुमार, डीआईजी, ग्रुप केंद्र सिलीगुड़ी की धर्मपत्नी एवं क्षेत्रीय कावा प्रमुख श्रीमती राधा के द्वारा अत्यंत ही विनीत भाव के साथ किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम सभी को एक ऐसी कार्य योजना बनानी चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण, हमारा समाज और देश सुरक्षित रहे और इसके विकास में हम सभी अपनी सहभागिता प्रदान कर सके। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री शैलेंद्र कुमार, सहायक कमांडेंट के द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रुप केंद्र के अधिकारी एवं क्षेत्रीय कावा की सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में आए सभी जरूरतमंद परिवारों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें उपहार प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *