एसटीएफ की विशेष टीम ने बेगूसराय के एक लाख रुपये के इनामी अपराधी नंदकिशोर महतो उर्फ राज किशोर महतो तथा वैशाली के 50 हजार के इनामी चंदन कुमार सिंह उर्फ सुमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को इसकी गिरफ्तारी जिले के बलिया थाना क्षेत्र से की गई। वह मूल रूप से इसी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है। वैशाली के कुख्यात अपराधी चंदन कुमार सिंह को गुरुवार को पटना
जिले के रूपसपुर इलाके में छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एसटीएफ ने पूर्णिया के 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी मो. सद्दाम को बनमनखी थाना क्षेत्र में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पटना के शास्त्रीनगर थाना में दिसंबर 2018 को दर्ज हत्या, आपराधिक षडयंत्र समेत अन्य मामले में फरार चल रहे मुख्य अपराधी पनसुजीत उर्फ मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।