पटना, । एसटीएफ की विशेष टीम ने पश्चिम चंपारण के कुख्यात नक्सली मकेश्वर यादव उर्फ मुक्ति यादव को बेगूसराय सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।
इस नक्सली के खिलाफ समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों के विभिन्न थानों में अनेक नक्सली कांड दर्ज हैं। पश्चिमी चंपारण के बाल्मिकी नगर थाना में विभिन्न आपराधिक धाराओं के अलावा गैर- कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के अंतर्गत भी मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमा जनवरी 2020 में ही दर्ज किया गया था।
13 वर्षों से फरार हार्डकोर नक्सली चरित्र गिरफ्तार
बाराचट्टी (गया)। बोर नक्सल प्रभावित चोरदाहा के इलाके से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल बनगाई को टीम ने 13 वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली चरित्र यादव उर्फ चरित्र जी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया गया नक्सली चोरदाहा गांव का रहने वाला बताया जाता है। भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है। चरित्र पर बाराचट्टी और कस्याई थाना क्षेत्र में कई नक्सली घट्सओं को अंजाम देने का केस दर्ज है।