जलपाईगुड़ी में बदहाल सड़क मरम्मत की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने किया पथ अवरोध

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में बदहाल सड़क मरम्मत  की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने पथ अवरोध शुरू कर दिया है।जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बहादुर ग्राम पंचायत के बनिजरहाट इलाके में सड़क की अवस्था काफी दयनीय है।

इसलिए सड़क मरम्मत की मांग को लेकर बनिजरहाट हाई स्कूल के विद्यार्थियों  और स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। उनका कहना है कि कई सालों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, यही वजह है कि वे आज सड़क अवरोध में शामिल हुए हैं।

यह सड़क नाकाबंदी तब तक जारी रहेगी जब तक प्रशासन के तरफ से ठोस आश्वासन नहीं मिलता है। अभी तक यहां कोई भी उच्च प्रशासनिक अधिकारी वहां पर नहीं आया है और न ही पुलिस प्रशासन से कोई अधिकारी आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *