प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। इस दौरान वह भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी गये। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कुछ समय पहले मैं भी वही काम करता था जो आप आज कर रहे हैं। पीएम कार्यालय में कर्मचारियों से भी मिले। इस दौरान वे एक कर्मी प्रदीप दुबे के सामने चले गये। अपने सामने पीएम को देख प्रदीप भावुक हो गये और रोने लगे। यह देख पीएम ने उन्हें गले लगा लिया।