सिलीगुड़ी : आम्बारी फालाकाटा-बेलाकोबा सेक्शन में माल कंटेनर ट्रेन का इंजन रात करीब 21:30 बजे एक्सल लॉक हो गया, जिसके कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहा है। जैक और अन्य आवश्यक उपकरणों का उपयोग करके इंजन को ऊपर उठाया जाएगा।
ट्रैन के एक्सल लॉक होने के कारण रेल के एक पटरी अवरुद्ध है, लेकिन दूसरी लाइन पर ट्रेन की आवाजाही जारी है। इस घटना के कारण दो ट्रेनें – लोहित एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस कुछ देर के लिए विलंबित हुईं। फिलहाल रेलवे यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है।
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने यह जानकरी देते हुए बताया कि वर्तमन में ट्रेनों का आवाजाही सामान्य है।