मुख्यमंत्री ममता बनेर्जी के दार्जिलिंग दौरे को पहाड़वासियों ने बताया सुपरहिट

 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दार्जिलिंग दौरा समाप्त हुआ। अंतिम दिन उन्होंने बच्चों के बीच बाल दिवस कार्यक्रम को मनाया। वही मुख्यमंत्री के दौरे से पहाड़वासियों में उत्साह और उमंग साफ दिखाई दिया है। पहाड़वासियों का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह से सफल हुआ है।

मुख्यमंत्री ने दौरे के आखिरी दिन मॉल रोड पर आयोजित चिल्ड्रंस डे में भाग लिया और मॉल रोड से लेकर महाकाल मंदिर रोड और राजभवन रोड तक सभी बच्चों में चॉकलेट और खिलौने बांटे।सीएम ने कहा कि दार्जिलिंग के बच्चे बहुत प्रतिभावान होते हैं। यही बच्चे आगे हमारा भविष्य बनेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाली एक पार्टी हमेशा यहां वोट मांगने आती है लेकिन कभी भी विकास कार्यों में ना ही उसने सहयोग किया और ना ही उसने दार्जिलिंग के लोगों के बारे में सोचा है। यहां पर पीने के पानी से लेकर साफ सफाई सब कुछ का जिम्मा राज्य सरकार का है। यहां तक की कोई भी सहायता यहां के कोई भी जीतने वाले सांसद नहीं करते। 

उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि पहाड़वासी इस बात को समझेंगे। इससे पहले ममता बनर्जी ने सरस मेला और जीटीए की अहम बैठक भी दार्जिलिंग में की थी। सीएम ने कहा कि मैं फिर से जनवरी में दार्जिलिंग का दौरा करूंगी। यहां आना मुझे अच्छा लगता है। यहां के लोग मुझे बहुत पसंद करते हैं और मैं उन्हें पसंद करती हूं।ममता बनर्जी ने मंत्री अरूप विश्वास को कहा कि वह खेल और युवा विभाग के मार्फत दार्जिलिंग में विकास करने में कोई कमी ना छोड़े।वहीं मुख्यमंत्री दार्जिलिंग से सीधे उत्तर कन्या पहुंची। उत्तर कन्या में उन्होंने पहुंचकर सिलीगुड़ी के बारे में विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव से नगर निगम के बारे में एक-एक खबर ली  सूत्र बताते हैं की ममता बनर्जी ने गौतम देव को निर्देश दिए है कि सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाले पर्यटकों का खास ख्याल रखा जाए। साथ ही परिवहन निगम को भी या निर्देश दिया गया है की परिवहन व्यवस्था को कोई भी दिक्कत ना हो। 
ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में तृणमूल पार्टी की और मजबूती पर ध्यान देने को कहा है।उन्होंने कहा से सिलीगुड़ी में तृणमूल को और ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है । यद्यपि उत्तर बंगाल में भाजपा अपना वर्चस्व समझती है लेकिन जनता हमारे साथ है और जनता की सहायता करना हमारा पहला कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता लौटेंगी। शुक्रवार को राजारहाट में आदिवासी उत्सव के तहत भगवान बिरसा पर कार्यक्रम में भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *