जलपाईगुड़ी : कूचबिहार जिले में राज्यस्तरीय अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जलपाईगुड़ी की महिला की टीम इस अंडर-19 प्रतियोगिता में चैंपियन बनी है. आज ट्रॉफी लेकर जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पहुंचने पर जलपाईगुड़ी जिले के खेल प्रेमियों ने चैंपियनशिप टीम का भव्य स्वागत किया। कूचबिहार में राज्य स्तर पर अंडर -19 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जलपाईगुड़ी टीम का फाइनल मुकाबला पुरुलिया से हुआ, जिसमें जलपाईगुड़ी महिला टीम ने पुरुलिया को दो एक से हराकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती। इसके पहले बीरभूम, नदिया, कूच बिहार टीम को भी जलपाईगुड़ी टीम ने हराया था. जलपाईगुड़ी महिला टीम में अधिकतर खिलाड़ी चाय बागान की रहने वाली हैं।
इसमें से मोहितनगर ताराप्रसाद बालिका विद्यापीठ से के कुल 7 छात्राएं शामिल है. इस चैंपियनशिप में जलपाईगुड़ी टीम की सकीना कार्केटा को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड से नवाजा गया है. आज जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पहुंचने पर जिला विद्यालय कीड़ा संस्था के कार्यकर्ता दीपू चंद राय, सुखदीप गुहा सहित अन्य ने खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को खादा पहनकर, फूल और मिठाई देकर स्वागत किया।