भागलपुर जिले में इन दिनों थानेदार की रंगदारी सामने आ रही है, पीढ़ित व्यक्ति का थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण पीढीतों को वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का चक्कर लगाना लाजमी हो जाता है। ताजा मामला नवगछिया पुलिस जिले के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र की है जहां सुदन टोला निवासी पेशे से एक शिक्षक अभिलाश कुमार मंडल अपने सहयोगी शिक्षक के साथ विद्यालय जा रहे थे तभी उसी गांव के दबंग सुदाम मंडल और संजय मंडल ने इनके साथ बुरी तरह से रस्सा व लाठी से मारपीट किया।
यहां तक कि इस शिक्षक के घर से जबरन ट्रैक्टर का चाभी लेकर ट्रेलर सहित ट्रैक्टर अपने घर ला लिया। इस मामले को लेकर इस्माईलपुर थाना अध्यक्ष ने पीढ़ित शिक्षक का आवेदन नहीं लिया। शिक्षक कहते हैं कि थाना अध्यक्ष आवेदन बदलने की बात कह रहा था।
थानेदार के इस उदासीन रवैया से निराश पीड़ित शिक्षक आज भागलपुर पूर्वी प्रक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय न्याय का गुहार लगाने पहुंचे हैं।