इको सेंसिटिव जोन के दूसरे चरण की हुई बैठक, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव संरक्षण सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सिलीगुड़ी : महानंदा वन्य प्राणी अभयारण्य के इको सेंसिटिव जोन के दूसरा चरण की बैठक सिलीगुड़ी नगर निगम में आयोजित की गई। इको सेंसिटिव जोन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में यह विशेष बैठक आयोजित की गई। सिलीगुड़ी नगर निगम के बैठक कक्ष में आयोजित विशेष बैठक के इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, एसडीओ सिलीगुड़ी तथा विभिन्न संगठनों एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

आज पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्रों से उत्पन्न विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण तथा वन एवं वन्यजीव संरक्षण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर इस बात पर भी चर्चा की गई कि चाय उद्योग और चाय उद्योग से जुड़े पर्यटन उद्योग को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है।  

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मेयर गौतम देव ने कहा कि  पर्यावरण संरक्षण तथा वन एवं वन्यजीव संरक्षण  सहित  मुद्दों पर चर्चा हुई है, इन सब पर बहुत जल्द काम किया जाएगा और कई मुद्दों पर काम शुरू भी हो चुका है। सिलीगुड़ी नगर निगम और राज्य प्रशासन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सदैव सक्रिय रहता है। इसलिए आज की बैठक में विभिन्न सुझाव लिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *