अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘युध्रा’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च

एक्सेल एंटरटेनमेंट अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ के साथ एक अनोखा एक्शन अनुभव मिलेगा। ‘युध्रा’ एक्शन से भरपूर फिल्म है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में हजारों फैंस और मीडिया के सामने एक्शन से भरपूर ट्रेलर 2 को लॉन्च किया है। ऐसे में हाई-एनर्जी वाले ट्रेलर और कैची गानों के बाद अब सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल के साथ दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है।

एक्शन और एक्साइटमेंट से भरपूर युध्रा के दूसरे ट्रेलर में सिद्धांत चतुर्वेदी की निडरता और राघव जुयाल के निभाए गए खतरनाक विलेन शफीक के बीच एक खतरनाक लड़ाई दिखी है। इसके साथ ट्रेलर का यह एक्शन एक नए स्टैंडर्ड सेट करेगा। दूसरे ट्रेलर में दोनों किरदारों के बीच की टक्कर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस और दर्शकों का उत्साह बढ़ाने वाली है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की प्रोड्यूस फिल्म ‘युध्रा’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल जैसे टैलेंटेड सपोर्टिंग कास्ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *