जो लोग बंगाल को तोडऩा चाहते हैं, वे खुद ही टूट जाएंगे : अभिषेक बनर्जी

राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेड रोड से विपक्ष पर निशाना साधते हुए तेवर तीखे कर दिए। अभिषेक ने सौहार्द का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बंगाल में इसी सौहार्द ने भाजपा की तानाशाही को रोका है। अभिषेक ने कहा कि बंगाल पूरे देश को रास्ता दिखाता है। धार्मिक अनुशासन और सहिष्णुता कोई अपवाद नहीं हैं। और यह बंगाल ही है जिसने भाजपा की सांप्रदायिक शक्ति को  पूरे देश में फैलने से रोका है। 
रेड रोड पर ईद कार्यक्रम से मुख्यमंत्री के सुर में सुर मिलाते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि विपक्ष जिस तरह से सांप्रदायिकता के बीज बो रहा है और अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उत्पात मचा रहा है, उसमें कोई भी पैर नहीं रखेगा।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार सुबह रेड रोड पर ईद की नमाज में शामिल हुईं। उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव सांसद अभिषेक बनर्जी भी थे। वहीं, अभिषेक ने कहा कि शांतिपूर्ण बंगाल में आग से खेलकर अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने आप सभी से अपील की थी कि आप उनके बहकावे में न आएं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने बंगाल में 18 सीटें जीती हैं, जबकि हमने बंगाल में ही 6 सीटें खो दी हैं। आप खुद ही देख लीजिए, अगर बंगाल में सब लोग एक साथ नहीं खड़े होते तो पूरे देश में उनकी तानाशाही स्थापित हो जाती।
अभिषेक ने भाजपा की विभाजन की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को बांटने की राजनीति करने वाले यह भूल जाते हैं कि ईद चांद देखकर मनाई जाती है और करवा चौथ भी उसी चांद को देखकर मनाया जाता है। अभिषेक का स्पष्ट संदेश है कि हम मरते दम तक बंगाल की अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे। जो लोग बंगाल को तोडऩा और नष्ट करना चाहते हैं, वे स्वयं नष्ट हो जाएंगे। वे इस मिट्टी की ताकत नहीं जानते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *