पटना : पीएमसीएच में इलाज के लिए लाई गई तीन युवतियां अचानक लापता हो गई। तीनों मामसिक रूप से अस्वस्थ हैं। लापता युवतियों की उम्र 22 से 25 के बीच है।
पीरबहोर थानेदार ने बताया कि इन युवतियों को राजीव नगर स्थित शांति कुटीर से पीएमसीएच में लाया गया था।
उन्होंने लड़कियों के संबंध में जानकारी मिलने पर लोगों से सूचना देने की अपील की है। राजीव नगर स्थित शांति कुटीर में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवतियां को देखरेख के लिए रखा जाता है।