बेतिया : वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) के जंगल से निकले दो बाघ रिहायशी इलाके में भटक रहे हैं। दो सप्ताह से चनपटिया प्रखंड में चहलकदमी कर रहे बाघ के कारण ग्रामीणों में दहशत है। रेस्क्यू टीम में 35 वनकर्मियों की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। दूसरी ओर, एक अन्य बाघ बुधवार की रात भेड़िहारी गांव के पास दिखा। बताया जा रहा कि वह जंगल की ओर लौट गया है।
बीते 13 जुलाई को वीटीआर से निकला एक बाघ गुरुवार को चनपटिया प्रखंड की खर्ग पोखरिया पंचायत के छोटा पोखरिया गांव के समीप पहुंच गया। सुबह ग्रामीणों ने नहर के किनारे धान के खेत में पगमार्क देखा।