डेंगू को रोकने के लिए मेयर के नेतृत्व में 33 नंबर वार्ड में चलाया गया अभियान, खाली पड़ी जमीनों को लेकर मेयर ने कही कानूनी कार्रवाई की बात  

सिलीगुड़ी (न्यूज़ एशिया):  सिलीगुड़ी में पिछले कुछ दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसको देखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से आज शहर के 33 नंबर वार्ड में अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व मेयर गौतम देव ने खुद किया। इस अवसर पर एमआईसी मानिक दे सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे. मेयर के नेतृत्व में रैली निकालकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया।

हालांकि इस जागरूकता अभियान के दौरान कुछ महिलाओं ने मेयर से शिकायत की कि वार्ड में की सही तरीके से सफाई नहीं हो रही है। साथ ही विभिन्न जगहों में कचरा जमा रहता है जिससे डेंगू का लार्वा फैलता है. मेयर से जब पूछा गया क्या 33 नंबर वार्ड डेंगू को लेकर सेंसिटिव वार्ड है, तो मेयर ने कहा कि नहीं यह सेंसिटिव वार्ड नहीं है. क्योंकि तीन सप्ताह पहले यहां दो मरीज मिले थे उसके बाद से कोई मरीज डेंगू का नहीं मिला है और दोनों मरीज पूरी तरीके  से स्वस्थ हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर जिलाशासक और सीएमओएच से बात हुई है। डेंगू पर पूरी तरीके से नजर रखी जा रही है. इस वार्ड पर भी नजर रखी जा रही है। इसके साथ एक खाली पड़ी जमीनों को लेकर मेयर ने कहा कि कुछ लोगों ने जमीनों को बाउंड्री वॉल करके छोड़ दिया है. ऐसे 35 जगहों को चिन्हित को उनके मालिक पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. 10 से 12 जगह में ऐसी जमीन में पड़ी हुई है, जिनके मालिक कोई सिलीगुड़ी में है तो कोई सिलीगुड़ी के बाहर है। इन सभी लोगों को नोटिस भेजा जाएगा और नोटिस के बाद भी वह ध्यान नहीं देते हैं तो कानून के अनुसार इन जमीनों  पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चार पांच वार्डो में डेंगू फैल रहा है लेकिन इसको रोकने के लिए सभी प्रकार की कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *