एसकेएमसीएच में इलाज ठप, हजार से अधिक मरीज बिना इलाज लौटे

मुजफ्फरपुर ,  एसकेएमसीएच के एमबीबीएस छात्रों और पुलिस के बीच रविवार रात हुई झड़प के बाद गुस्साए छात्रों ने सोमवार को को इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक को टप करा हड्‌ताल पर बैठ गए। इससे सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक अस्पताल में एक भी मरीज का इलाज नहीं हुआ। इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक पहुंचे एक हजार से अधिक मरीज बिना इलाज के लौट गए।

मेडिकल छात्र सुबह में ही एसकेएमसीएच के दोनों मेन गेट बंद कर इमरजेंसी के बाहर इकट्ठा हो गए थे। ओपीडी के सभी कमरों के रेट भी बंद करा दिए। मेडिसिन ओपीडी में विभागाध्यक्ष डॉ रमाकांत प्रसाद अपनी टीम के साथ बैठे थे, लेकिन छात्र मरीजों को बाहर से ही लौटा दे रहे थे। हड़ताल पर बैठे छात्रों का कहन कि पुलिस ने उनसे अपराधियों जैसा सलूक किया।

एसडीएम को शात्रों ने पास लौटा कटने एसकेएमसीएच के पास के ही एक निजी अस्पताल की डॉक्टरों के समझाने के बाद छात्र शांतामुकाकर उसकी की जानकारी ली। आक्रोशित छात्रों ने की नारेबाजी एसकेएमसीएच पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आक्रोशित छात्रों ने करीब आधे घंटे तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बाद मेंहुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *