तार पर गिरा पेड़, पांच घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित

गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चमुआ व नरकटियागंज के बीच शनिवार रात एलसी गेट संख्या 22 के समीप डाउन लाइन के ओएचई तार पर पेड़ गिर गया। इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और ट्रेनें पांच घंटे तक बाधित रहीं। इस दौरान ट्रेनें जहां तहां खड़ी रहीं। रेल कर्मचारियों ने अंधेरे व बारिश के बीच रविवार अलसुबह 3.24 बजे तार को दुरुस्त कर दिया।

तार टूटने से चमुआ व नरकटियागंज के बीच डाउन जननायक एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही। सूचना पर नरकटियागंज से डीजल इंजन भेजकर जननायक एक्सप्रेस को चमुआ स्टेशन वापस भेजा गया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नरकटियागंज व आसपास के इलाके में देर शाम में आंधी के साथ बनिस शुरू हुई।

 इसी दौरान रात 9.35 बजे टेडी कुईंया एलसी गेट संख्या 22 के समीर 25 हजार केवीए के ओएचई तार कर एक पेड़ गिर गया। इससे तार टूट गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलते ही यातायात निरीक्षक मोहम्माद कलीम, आईओडब्लयू दिनेशा मंडल, एसएसई दिनेश कुम्मम पीडब्लयूआई सुबोध कुमार, सीएताई मोहम्मद जावेद आदि मौके पर पहुंचाकर वायर दुरुस्त करने में जुट गएर इथर ट्रेनों के फंसने से यात्रियों को परेशानियों का सामना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *