सिलीगुड़ी : तस्करी की जा रही 20 मवेशियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद फुलबाड़ी से सटे गठमा बाड़ी इलाके में छापेमारी कर मवेशियों से लदी लॉरी को पकड़ा।
भूसे की बोरियों की आड़ में मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। मालूम हो कि गायों की तस्करी बिहार से असम की ओर की जा रही थी. इस घटना में पुलिस ने कार के चालक और सहायक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार को कल जलपाईगुड़ी जिला अदालत भेजा जाएगा।