पिकअप-बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत

एनएच 31 मंगलवार की दोपहर विषहरी स्थान के पास पिकअप व बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गयी पर तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में कमलदेव महतो व शंकर महतो पिता स्व जगदेव महतो पूर्णिया जिले के रानीपतरा थाना क्षेत्र के मजहुआ गांव का निवासी था। रिश्ते में दोनों मृतक भाई था। घायल पिकअप चालक देवेंद्र पासवान पटना का निवासी बताया गया है।

 कुरसेला (कटिहार)।  एनएच 31 मंगलवार की दोपहर विषहरी स्थान के पास पिकअप व बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गयीपर तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।  मृतकों में कमलदेव महतो व शंकर महतो पिता स्व जगदेव महतो पूर्णिया जिले के रानीपतरा थाना क्षेत्र के मजहुआ गांव का निवासी था। रिश्ते में दोनों मृतक भाई था।  घायल पिकअप चालक देवेंद्र पासवान घायल पिकअप  चालक खतरे से बाहर है।

  बाइक सवार भागलपुर जा रहा था।  जबकि पिकअप पूर्णिया की तरफ जा रहा था।  पिकअप पर पलंग  का फर्नीचर लदा था। बाइक में टक्कर मारने के बाद पिकअप पेड़ से जा टकराया. बाइक सवार दोनों भाई मजहुआ गांव से भागलपुर पुत्री के लिए लड़का देखने जा रहा था. इसी बीच पिकअप से टक्कर हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *