सिलीगुड़ी:- दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), फूलबाड़ी में युवाओं का महासंगम होने जा रहा है। इसमें छात्र-छात्राएं मौजूदा वैश्विक मुद्दे को लेकर कूटनीतिक बातचीत और संवाद करेंगे और समाधान कैसे हो इस पर अपने सुझाव देंगे। उक्त आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल फूलबाड़ी और यूथ आफ इंडिया एमयूएन-24 के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। मंगलवार को संवाददाताओं से वार्ता करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल मोनोवरा बी अहमद ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 17 मई, 18 और 19 को माडल यूनाइटेड नेशन (एमयूनएन) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले दिन एसएसबी के आइजी सुधीर कुमार, बड़े-बड़े गायकों के साथ काम कर चुके शिवम बात्रा और हरिओम तत्शत के वक्ता भावेश यूज और प्रवीण शर्मा छात्रों को प्रेरित करेंगे। दूसरे दिन भारत के नंबर वन बेल मास्टर डीजे सचिन और तीसरे व अंतिम दिन इसरो के चेयरमैन डा एस सोमनाथ शामिल होंगे। वहीं यूथ आफ इंडिया एमयूएन-24 के संस्थापक शैलेश सिंघल ने कहा कि ये उनलोगों का दूसरा संस्करण है। अब तक 700 से अधिक छात्र- छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसमें पूरे नार्थ-ईस्ट से करीब 35 स्कूल-कालेज के बच्चे शामिल होंगे। बीते छह महीने से कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी।