जिले के दो लाख रुपये के इनामी अपराधी गोलू सिंह को एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गोलू सिंह काफी दिनों से फरार चल रहा था।
एसडीपीओ ने बताया कि एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर फायरिंग मामले में फरार गोलू सिंह पर पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गोलू सिंह उर्फ अंशु सिंह के खिलाफ जिले के महाराजगंज एवं हुसैनगंज थाने में हत्त्या व हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व विभिन्न धाराओं में कुल 21 आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद गोलू सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल, दो कारतूस, स्मैक, चरस व दो मोबाइल फोन बरामद किया है।