झंझारपुर (मधुबनी ): झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल के पास किराये के मकान वे में संचालित फाइनेंस कंपनी (डीजेटी माइक्रो फाइनेंस के कार्यालय में मजदूरी मांगने गए महिला रसोइया के पति को मैनेजर ने गुस्से में आकर दोमंजिला भवन की सीढ़ी से नीचे धकेल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर परिषद के वार्ड 11 स्थित बेलाराही गांव निवासी काशीराम मंडल के 48 वर्षीय पुत्र झोटाई मंडल उर्फ बौकू मंडल के रूप में हुई है।
जब तक पुलिस पहुंचती तब तक जुटी भीड़ ने आरोपित मैनेजर संतोष कुमार यादव की जमकर पिटाई कर दी। संतोष कुमार भीड़ ने मैनेजर को पीठा, पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में कराया माती आरोपित मैनेजर को जान से मार देने की जिद पर अड़ी रही भीड यादव पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन के भगवानपुर का निवासी बताया गया। उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना से भीड़ इतनी आक्रोशित हो गई कि अनुमंडल अस्पताल में पुलिस सुरक्षा घेरा को बार-बार तोड़ना चाह रही थी। भती मैनेजर की जान लेने पर उतारू थी। बेलाराही के झोटाई मंडल व उसकी पत्नी ललिता देवी उर्फ रीता देवी परिवार के भरण पोषण के लिए भारो में खाना बनाने व बर्तन साफ आदि काम किया करते थे।